MP: हनुवंतिया टापू में क्रूज पर पहली बार रिंग सेरेमनी, दूल्हा बोला- यादगार बनाना चाहते थे

author-image
एडिट
New Update
MP: हनुवंतिया टापू में क्रूज पर पहली बार रिंग सेरेमनी, दूल्हा बोला- यादगार बनाना चाहते थे

खंडवा. मध्यप्रदेश का गोवा कहे जाने वाले हनुवंतिया टापू में क्रूज पर रिंग सेरेमनी हुई। ये पहला मौका है जब टापू (Hanuwantiya Cruise Ring Ceremony) पर इस तरह का कार्यक्रम हुआ। पानी के बीच अमरनाथ और पूनम की रिंग सेरेमनी में मेहमानों ने जबरदस्त एंजॉय किया। दूल्हा अमरनाथ ने बताया कि सभी लोग होटल, रेस्टोरेंट में सेरेमनी करते हैं तो हमने सोचा है कि कुछ डेस्टिनेशन जैसा करते हैं। इससे यहां टूरिज्म को बढ़ावा भी मिलेगा और हमारा प्लान भी अलग हो जाएगा।

मूंदी के सराफ परिवार का कार्यक्रम

खंडवा जिले के इंदिरा सागर बांध (Indira Sagar Dam) के बैक वाटर में निर्मित हुए हनुवंतिया टापू को प्रदेश सरकार ने विकसित किया। यहां छटवां जल महोत्सव (water festival) मनाया जा रहा है। इस दौरान देश भर से पर्यटक यहां पहुच रहे हैं। ये पहला मौका है जब शादी की रिंग सेरेमनी इस समुद्र की तरह दिखने वाले पानी मैं तैरती क्रूज पर की गई। खंडवा जिले के मूंदी (Khandwa, Mundi) में रहने वाले सराफ परिवार ने शादी को यादगार बनाने के लिए यह आयोजन किया। 

1 महीने पहले ही बुक कर दिया था

परिवार ने रिंग सेरेमनी करने के लिए करीब एक महीने पहले इस बुक कर दिया था। दूल्हे के पिता राजकुमार सराफ ने बताया कि मेरा एक ही बेटा है। मैं इसकी शादी को यादगार बनाने के लिए जल महोत्सव का इंतजार कर रहा था। वहीं, बोटक्लब क्लब इंचार्ज ओमप्रकाश ने बताया कि कई कपल फोटोशूट (couple photoshoot Destination) के लिए भी यहां पहुचते है। पर पहली बार ऐसा हुआ कि यहां शादी की रिंग सेरेमनी पानी में तैरते क्रूज पर की गई हो। 

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

क्रूज पर रिंग सेरेमनी हनुवंतिया टापू Hanuwantiya Cruise Ring Ceremony cruise in Hanuwantiya Island Hanuwantiya Island TheSootr couple photoshoot Destination Mundi Khandwa water festival Indira Sagar Dam